Add To collaction

- तलाश चाय की - लेखनी प्रतियोगिता

💐तलाश 🍮💐
तलाश चाय की जरूरी है,

अगर न मिले तो मजबूरी है।  
सफर हो और चाय न हो!
जैसे शरीर हो और प्राण न हो!
जैसी प्रेमी के लिए प्रेमिका जरूरी है।  
वैसे ही मुसाफिर के लिए,
चाय के बिना हर खुशी अधूरी है।  

चाय से दोस्ती बस ऐसी,
हम बने तुम बने,
एक दूजे के जैसी।
शक्कर खुशी, पत्ती प्यार,
मसाले ज्यों प्यार में तकरार,
बनी हो खालिश दूध की,
मिला न हो इसमें पानी,
गुस्से का उबाल आये दो बार ,
पिये जब घूँट घूँट,
रुह हो जाये फानी ।
💐@शोभा शर्मा💐
#tea_lover👍
#चाय_प्रेमी👍

   7
3 Comments

Sushi saxena

13-Sep-2023 03:24 PM

V nice

Reply

Abhinav ji

13-Sep-2023 12:36 AM

Nice

Reply